
‘चंदन चाचा के बाड़े’ में जैसी कालजयी कविता रचने वाले कवि सुधीर त्यागी के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। उनकी कोई दूसरी रचना भी संज्ञान में नहीं है। ‘चंदन चाचा के बाड़े में’ रचना संभवत: 60 के दशक में चौथी या पांचवीं के बच्चों की पाठ्यपुस्तिका ‘बाल भारती’ में शामिल की गई थी। इसका संपादन स्व. भवानीप्रसाद तिवारी जी ने किया था। यह कविता इसके बाद के भी कई दशकों तक पाठ्यपुस्तक का हिस्सा रही। हालांकि कवि सुधीर त्यागी को लगभग भुला दिया गया। अगर सुधीर त्यागी के बारे में कोई विस्तार से जानकारी उपलब्ध हो तो कृपया इस मेल पर शेयर करने का कष्ट करें : hindisatirebpl@gmail.com