
हिंदी सटायर डेस्क। 4 फरवरी 2004 को मार्क जुकरबर्ग ने Facebook की शुरुआत कर दुनिया को सोशल मीडिया का ऐसा झुनझुना पकड़ा दिया कि आज 15 साल बाद भी उसे बजा रहे हैं, और वह भी बड़ी तेजी से। एक यूजर से शुरुआत कर आज फेसबुक के 2 अरब मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।
अच्छा-बुरा जैसा भी हो, फेसबुक ने आज अपनी जिंदगी के 15 वसंत पूरे कर लिए। फेसबुक पर रोजाना लाखों बातें पोस्ट होती हैं। FB के चौदहवें हैप्पी बर्थ-डे पर आज हम फेसबुक पर ही कटाक्ष करने वाले इधर-उधर से उठाए हुए कुछ Jokes पेश कर रहे हैं। यहां बहाना तो फेसबुक का है, लेकिन दरअसल ये फेसबुक पीड़ित हमारी टेंडेंसी पर ही गहरी चोट है।