
एक महिला खरीददारी करने शॉपिंग मॉल में गई। कैश काउंटर पर पेमेंट करने के लिए उसने पर्स खोला तो दुकानदार ने महिला के पर्स में टीवी का रिमोट देखा। दुकानदार से रहा नहीं गया। उसने पूछा, “आप टीवी का रिमोट हमेशा अपने साथ लेकर चलती हैं?”
महिला: हमेशा नहीं, लेकिन आज मेरे पति ने खरीददारी के लिए मेरे साथ आने से मना कर दिया था।
कुछ देर बाद दुकानदार ने क्रेडिट कार्ड वापस करते हुए कहा, “मुझे सभी सामान वापस रखना होगा। आपके पति ने आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया हैं।”
मॉरल ऑफ द स्टोरी: अपने पति के शौक का सम्मान करें।
लेकिन कहानी अभी भी जारी है:
महिला थोड़ी हंसी और फिर अपने पर्स से एक और क्रेडिट कार्ड निकाला। उससे सभी बिल का पेमेंट हो गया। पति ने पत्नी का कार्ड तो ब्लॉक कर दिया था, पर अपना कार्ड नहीं।
मॉरल ऑफ द स्टोरी: एक नारी की शक्ति को कभी कम नहीं समझना चाहिए।