
भक्त ने पेट्रोल का एक दीया जलाया तो भगवान गणेश चकित रह गए।
भक्त ने फिर दूसरा भी दीया जलाया, वह भी पेट्रोल का… फिर तीसरा।
गणेशजी भावुक होने लगे।
लेकिन भक्त रुका नहीं, चौथा, फिर पांचवां दीया।
गणेशजी ने भक्त को रोक लिया, “बस कर पगले, अब रुलाएगा क्या?”