
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के पतियों को करवा चौथ की बधाई देते हुए कहा है कि इस त्योहार से प्राप्त अतिरिक्त उम्र को राष्ट्र निर्माण में लगाएं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस मॉडल को उन देशों में लागू करने का एलान किया है जहां औसत आयु काफी कम है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “यह अद्भुत पल है। मैं सभी पतियों से अनुरोध करता हूं कि आप लोगों को करवा चौथ से जो अतिरिक्त उम्र मिलेगी, उसे आप राष्ट्र निर्माण में लगा दें। इसी से देश आगे बढ़ेगा।”
डब्ल्यूएचओ भी इम्प्रेस :
डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉ. टीड्रोस एधानॉम ने अपने बधाई संदेश में कहा, “हर साल करवा चौथ की वजह से भारत के लोगों की औसत आयु बढ़ जाती है, इसलिए हम इस त्योहार को पूरी दुनिया में फैलाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि अगले साल से यह त्योहार उन देशों में भी मनाया जाए जहां औसत आयु काफी कम है।”
(Disclaimer : यह खबर कपोल-कल्पित है। इसका मकसद केवल स्वस्थ मनोरंजन और राजनीतिक कटाक्ष करना है, किसी की मानहानि करना नहीं।)