
By Jayjeet
हिंदी सटायर डेस्क। OLX जैसी वेबसाइट्स पर साल 2019 के अनयूज्ड न्यू ईयर रिजोल्यूशन की सेल शुरू हो गई है। इनमें 2019 के वे कई रिजोल्यूशन डिस्काउंट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जो साल भर तक अनयूज्ड रहे या जिनका बहुत कम इस्तेमाल किया गया।
इन रिजोल्यूशन में ‘मैं स्मोकिंग नहीं करूंगा, ‘रोजाना एक्सरसाइज करुंगा’, ‘योगा करुंगा ’, ‘अपना वजन कम करूंगा, ‘मॉर्निंग वॉक पर जाऊंगा ’ जैसे कई रिजोल्यूशन शामिल हैं। इन रिजोल्यूशन के डिस्क्रिप्शन में किसी ने 7 दिन तो किसी ने 15 दिन तक यूज करने की बात लिखी है। मैं हमेशा सच बोलूगा , मैं करप्शन नहीं करूंगा जैसे रिजोल्यूशन भी रिसेल में उपलब्ध हैं और ये बिल्कुल अनयूज्ड हैं, यानी इन्हें किसी ने एक बार भी इस्तेमाल नहीं किया और जैसे लिए थे, वैसे ही पेटीपेक OLX पर रिसेल के लिए डाल दिए।
OLX के एक सीनियर अधिकारी ने hindisatire बताया कि कई रिजोल्यूशन तो लोगों ने जनवरी माह में ही कुछ घंटों के भीतर ही साइट पर बिकने के लिए डाल दिए थे। उस समय हमने रिसेल पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया था। लेकिन साल की शुरुआत में लोग बेचने में ज्यादा उत्सुक थे। अब जबकि नया साल आने वाला है तो उम्मीद है कि रिसेल में कई रिजोल्यूशन लोग हाथों-हाथ उठा लेंगे।
कई लोग अपना ही रिजोल्यूशन फिर से खरीदेंगे :
साल की शुरुआत में जिन लोगों ने अपने-अपने रिजोल्यूशन बिक्री के लिए डाले थे, उनमें से कई लोग उन्हें फिर से खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। ऐसी ही एक महिला ने बताया, “मैं हर साल एक ही रिजोल्यूशन लेते आई हूं कि इस साल कम खाऊंगी और अपना वजन घटा लूंगी। लेकिन इस साल मैंने जनवरी में ही अपना रिजोल्यूशन साइट पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया था। अब वही रिजोल्यूशन मैं फिर से खरीदने की सोच रही हूं। 15-20 दिन रखकर फिर से बेच दूंगी। इट्स वेरी सिंपल!”
(Disclaimer : कहने की जरूरत नहीं कि यह खबर कपोल-कल्पित है। केवल मनोरंजन के लिए लिखी गई है।)