
By Jayjeet
हिंदी सटायर डेस्क। पाकिस्तान ने दबाव में आकर प्रतिबंधित संगठनों के 100 लोगों को हिरासत में तो ले लिया है, लेकिन उसके सामने अब एक नई समस्या खड़ी हो गई है कि वह इन्हें जेल में खिलाएगा क्या? इस बीच, पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर वर्ल्ड बैंक के मुख्यालय में ‘लोन फॉर बिरयानी फॉर टेरोरिस्ट’ फॉर्म भरते पा गए हैं।
पाकिस्तान वित्त मंत्रालय के एक सूत्र के अनुसार कश्मीर की लड़ाई लड़ते-लड़ते पाकिस्तान इतना कंगाल हो गया है कि अब जेल में आतंकियों को बिरयानी खिलाने को भी उसके पास पैसे नहीं बचे हैं। अगर आगे भी उसे कुछ और आतंकियों को गिरफतार करने की नौबत आई तो उसकी पूरी इकोनॉमी के ही ध्वस्त होने का खतरा पैदा हो जाएगा। इसीलिए पाक सरकार वर्ल्ड बैंक की शरण में गई है।
हालांकि उसके द्वारा लोन मांगे जाने पर वर्ल्ड बैंक के एक अधिकारी ने क्योरी निकालते हुए पूछा है कि पाकिस्तान की जनता भूखी मर रही है। अगर पाक सरकार अपना सारा पैसा ऐसे लोन की ईएमआई में ही खर्च कर देगी जो जनता को क्या खिलाएगी? इसके जवाब में असद ने बताया कि जनता तो पेट भर ही लेगी। उसका क्या? हमें आतंकियों की ज्यादा चिंता है।
(Disclaimer : यह खबर कपोल कल्पित है। इसका मकसद केवल हास्य-व्यंग्य करना है।)