संघर्ष के साथ सप्ताह की शुरुआत होगी। हमेशा की तरह सुबह उठते ही पत्नी के लिए चाय और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए नाश्ता बनाना होगा। सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। कोई कुंवारी लड़की गलती से आपको प्रपोज करेगी, जिसे आप स्वीकार भी कर लेंगे। हालांकि लड़की को इस बात का पता चलते ही कि आप शादीशुदा हैं, आपको ‘साॅरी भैया’ कहकर चली जाएगी।