राहु और केतु की जुगलबंदी आप पर भारी पड़ सकती है। आस-पड़ोस की लड़कियां आपके बारे में कानाफूसी कर सकती हैं, जिसका लब्बोलुआब यही होगा कि, उफ् आप कितने चीप एंड नाॅनसेंस पर्सन ऑफ द कॉलाेनी हैं। चूंकि आपकी राशि के दशम भाव में चंद्रमा भी स्थित है। इसलिए खतरा यही है कि इस घटिया वार्तालाप में आपकी पत्नी भी शामिल हो सकती हैं। हवा का रुख समझकर ही कोई टिप्पणी करें।