इस हफ्ते आप पर शनि की साढ़े साती बनी रहेगी। आने वाले शुक्रवार को आपकी सास और मौसी सास घर पर टपक सकती हैं। हो सकता है कि उन्होंने तीसरे नंबर की गर्लफ्रेंड के साथ आपको पानी-पुरी खाते हुए देख लिया हो। इस संकट से उबरने का समाधान यही है कि उस शाम को पत्नी को फिल्म दिखाने ले जाएं और साथ ही किसी अच्छे रेस्टाॅरेंट में ट्रीट भी दें। इससे आसन्न संकट कुछ दिनों के लिए टल जाएगा।