सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत हमेशा की तरह अच्छी नहीं होगी। वही उठकर चाय बनाना, पत्नी को जगाना वगैरह वगैरह। लेकिन शाम तक परिस्थितियां सुधर जाएंगी। शाम को सत्यनारायण की कथा में बुलावा आएगा जिसमें प्रसाद पाने की भरपूर संभावना रहेगी। लेकिन जेब में प्रसाद भरते समय आस-पास के बच्चों से सावधान रहें। वे देख लेंगे तो बना-बनाया खेल बिगड़ जाएगा।