मंगल आपकी राषि के तृतीय भाव में स्थित है। इस वजह से आपकी सास आपके घर आ सकती हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। घर के बाजू में जो समोसे बेचता है, उससे तीखी मिर्च वाले समोसे बनवाकर रखें। पहली नजर में उन्हें देखकर सासूजी खुश हो जाएंगी, लेकिन खाते ही उनके होश उड़ जाएंगे। फिर वे अगले छह माह तक आपके घर नहीं आएंगी। इसका एक फायदा यह भी हो सकता है कि गुस्से में आपकी सास आपकी पत्नी को भी अपने घर ले जा सकती हैं।