
तो आखिर देश की जनता का सबसे बड़ा टेंशन हट गया। विराट कोहली और अनुष्का की शादी हो गई। अब सब खुश। पर कुछ जलने वाले भी हैं। विरुष्का (virushka) की शादी पर सोशल मीडिया के जलकुक्कड़ों ने उनके बैंड-बाजे बजते ही बारात निकालने में देरी नहीं की। सोशल मीडिया से कुछ उठाईगिरी कर लिए गए ऐसे ही मजेदार Tweets :