
अफवाह है कि भगवान गणेश ने इस साल यह कहकर धरती पर उतरने से मना कर दिया था कि लोग उनकी आवभगत दिल से नहीं करते। पंडालों में मिलावट वाले घी के दीपक जलाते हैं।
फिर मां पार्वती ने यह कहकर उन्हें मनाया कि जा बेटा, इस बार तेरी आवभगत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, धनवान भक्त पेट्रोल के दीपक जलाएंगे, सच्ची…