
पत्नी : तो क्या पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया?
पति : नहीं
– तो क्या वो सेमीफाइनल में पहुंच गया?
– अभी कुछ कह नहीं कह सकते?
– तो मतलब नहीं पहुंचेगा?
– पहुंच भी सकता है।
– तो फिर क्या इंडिया बाहर हो जाएगा?
– मेरी मां, इंडिया तो सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुका है…
– इंडिया पहुंच गया तो पाकिस्तान कैसे पहुंच सकता है?
– अरे, चार टीमें पहुंचती हैं सेमीफाइनल में…
– अच्छा, इंडिया के अलावा और कौन-सी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी?
– ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम भी पहुंच गई हैं। बाकी एक टीम पर पेंच फंसा है।
– वह टीम कौन-सी हो सकती है?
– इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश में से कोई …
– अच्छा… तो बांग्लादेश भी खेल रहा है?
– अरे हां, एक-दो नहीं, पूरी 10 टीमें खेल रही हैं
– ये 10 टीमें कौन-कौन सी हैं?
पति (सिर के बाल नोंचते हुए )- मेरा सिर पका दिया… मुझे कुछ नहीं मालूम, तुम जाओ यहां से…
पत्नी (चिल्लाते हुए)- अरे तुम्हें नहीं पता तो पिछले एक महीने से दिन-दिनभर मेरा रिमोट लेकर टीवी के सामने आंखें गढ़ाए क्या करते रहे? मैं सीरियल देखे बगैर बता सकती हूं कि अब क्या होगा? सिमरन की शादी कब टूटेगी? फिर वह दूसरी कब करेगी? उसके एक्स बॉयफ्रेंड की किस पर नजर है… फलां ढिकाना… फोकट अपना भी टाइम खोटी किया और मेरा भी…
मॉरल ऑफ द स्टोरी :
इस बार का वर्ल्ड कप तो जैसे-तैसे निपट गया बंधु… अगले वर्ल्ड कप से पहले या तो अपना अलग से टीवी ले लेना या अपने मोबाइल पर शिफ्ट हो जाना…!!!