
मुंबई। पिछले 24 घंटे में किसी भी सेलेब के खिलाफ भद्दे और भड़काऊ ट्विट नहीं कर पाने से परेशान KRK ने आज अपने ही खिलाफ दनादन 5 ट्विट ठोंक दिए।
‘Bad Tweets Boy’ का तमगा हासिल करने के चक्कर में कमाल आर. खान (KRK) ट्विंकल खन्ना, करण जोहर, कपिल शर्मा, आमिर खान से लेकर विराट कोहली तक का मजाक उड़ा चुके हैं। वे रोज ही ट्विट करने के लिए एक मुर्गे की तलाश करते हैं। लेकिन जब पिछले 24 घंटे में उन्हें एक भी मुर्गा नहीं मिला तो उसका फ्रस्टेशन उन्होंने खुद पर ही इस तरह निकाला।
नीचे के स्लाइड शो में पढ़े अपने खिलाफ किए गए उनके भद्दे ट्विट… (18 साल से कम उम्र के लोग इन्हें न पढ़ें)
(Disclaimer : यह खबर कपोल-कल्पित है। इसका मकसद केवल स्वस्थ मनोरंजन करना है, किसी की मानहानि करना नहीं।)