
(Modi in China) : चीन की दो दिवसीय यात्रा पर वुहान (Wuhan) पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस समय परेशान हो गए, जब उन्हें नाश्ते में चाऊमीन परोसी गई। उन्होंने चखते ही पूछा, “यह कैसी चाऊमीन है भाई? इसमें न तो पत्तागोभी का स्वाद आ रहा है और न ही शिमला मिर्च का। सोयाबडी भी गायब हैं!”
मोदी के इतना कहते ही चीनी वेटर बगले झांकने लगे। उन्हें समझ में नहीं आया कि मोदीजी आखिर किस चाऊमीन की बात कर रहे हैं। एक चीनी वेटर ने भी अचरज से पूछा- “सर, चाऊमीन का गोभी और शिमला मिर्च से क्या लेना-देना? और ये सोयाबडी क्या होती है?”
इस पर तब मोदी ने झल्लाते हुए प्लेट पटक दी। उन्होंने कहा, कभी इंडिया आओ तो पता चले कि असली चाऊमीन कैसी होती है?
बाद में मोदी को चाऊमीन में थोड़ी शक्कर डालकर परोसी गई। तब उन्होंने उसे बड़े शौक से खाया।
(Disclaimer : यह खबर कपोल कल्पित है।)