
हिंदी सटायर डेस्क। इन दिनों मौसम विभाग की हर भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक निकल रही है। ठंड बढे़गी तो बढ़ जाती है, ठंड कम होगी तो कम हो जाती है। आखिर यह चमत्कार कैसे हो रहा है? इसका पता लगाने के लिए हिंदी सटायर ने अपनी पड़ताल की।
इस पड़ताल में पता चला है कि मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करने का तो नहीं, लेकिन भविष्यवाणी को घोषित करने का तरीका बदल दिया है। मौसम को लेकर विभाग के पास जो भी आंकलन आता है, घोषणा उसकी उलटी की जाती है। जैसे विभाग को अगर लगता है कि गर्मी बढ़ेगी तो आम लोगों के लिए घोषणा की जाती है कि ठंड बढ़ेगी। जैसे हाल ही में दिल्ली को लेकर मौसम विभाग का अनुमान था कि वहां गर्म हवाएं चलेंगी। लेकिन घोषणा बारिश और ओले गिरने की की गई। नतीजा- भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक रही।
(Disclaimer : यह खबर कपोल-कल्पित है। इसका मकसद केवल हास्य-व्यंग्य पैदा करना है, फेक न्यूज का प्रसार करना नहीं।)