
(Narendra Modi Foreign Tours) हिंदी सटायर डेस्क, नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी अपने तीन दिन के संक्षिप्त भारत दौरे पर शनिवार शाम को दिल्ली पहुंचे। वे रविवार की सुबह वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर देश की इकोनॉमी पर चर्चा करेंगे। साथ ही कश्मीर के हालात को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित सेक्युरिटी एजेंसियों के सीनियर अफसरों के साथ बातचीत करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार शाम को ही मोदी अगले पांच माह में तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में संभावित नए जुमलों के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बातचीत करेंगे।
सोमवार सुबह मोदी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर ऐसे नए देशों की जानकारी हासिल करेंगे जहां की उन्हें विजिट करनी है। दोपहर को वे इसी सिलसिले में ISRO के चेयरमैन डॉ. के सिवान से भी मिलेंगे। ISRO चेयरमैन उन्हें अन्य गैलेक्सियों में मौजूद उन देशों की लिस्ट सौंपेंगे जहां अगले एक साल के दौरान मोदी यात्राएं कर सकते हैं। इसी दिन शाम को वे 11 देशाें की ओर रवाना हो जाएंगे।
(Disclaimer : यह खबर कपोल-कल्पित है। इसका मकसद केवल स्वस्थ राजनीतिक कटाक्ष करना है, किसी की मानहानि करना नहीं।)