
By Jayjeet
हिंदी सटायर डेस्क, नई दिल्ली/इस्लामाबाद। 71वें गणतंत्र दिवस को आने में अब जबकि कुछ ही घंटे बाकी हैं, सोशल साइट्स और न्यूज चैनलों पर भारतीय देशभक्ति का तूफान उठने के मद्देनजर पाकिस्तान में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आशंका जताई गई है कि अगले 24 घंटों के दौरान देशभक्ति का ये तूफान तमाम ट्रैफिक सिग्नलों को तोड़कर उनके मुल्क तक पहुंच सकता है। ज्यादा खतरा भारतीय टीवी एंकरों से बताया जा रहा है। कुछ एंकर तो खुद ही रफाल लेकर पाकिस्तान की सीमा की ओर कूच कर सकते हैं।
पाकिस्तान रक्षा मंत्रालय के एक खुफिया अधिकारी के अनुसार उन्हें इन मौकों पर भारतीय सेना के असली कमांडरों से भी ज्यादा डर सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों के कमांडरों से लगता है। खुफिया अधिकारी ने कंपकंपाती आवाज में कहा, “जनाब, अब क्या बताएं, 26 जनवरी और 15 अगस्त, ये दो दिन तो हमारे लिए काल समान होते हैं। इस दिन भारतीय सेना तो आराम करती है, पर सोशल मीडियाई जवान पिले रहते हैं। हमारी तो गले में आ जाती है।”
न्यूज एंकर्स से ज्यादा डर :
अधिकारी ने कहा कि वैसे तो आपके मुल्क के जांबाज न्यूज एंकर्स की आवाज़ रोज ही जलालाबाद, लाहौर और अन्य सीमाई शहरों तक आती है और अब उनकी चीखों की हमें भी आदत पड़ गई है, पर इन दो दिनों में आपके कुछ एंकर्स ज्यादा ही खूंखार हो जाते हैं। उन्होंने धीरे से कहा, ‘मैं आपको बहुत ही गोपनीय जानकारी दे रहा हूं। किसी को बताना मत। हमने आपके यहां के दो खास एंकरों दीपू चौरसिया और खरनब गोस्वामी को रडार पर ले लिया है। हमें डर हैं कि वे कहीं सीधे रफाल में बैठकर हमारे मुलक में ना आ धमकें या खुद ही मिसाइल हमला न कर दें।’
तो क्या है तैयारी?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘जनाब ऐसा है, हमें खतरा इन दो दिनों 26 जनवरी और 15 अगस्त को ही ज्यादा होता है। तो हमने भी अपने मुलक के लोगों से सोशल साइट्स पर अपने-अपने झंडे लेकर तैयार रहने को कहा है। हालांकि हमें भरोसा है कि हर बार की तरह इस बार भी सोशल मीडियाई व न्यूज एंकराई देशभक्ति का ये तूफान शांति से गुजर जाएगा।’
(Disclaimer : यह खबर कपोल-कल्पित है। इसका मकसद केवल कटाक्ष करना है, किसी की मानहानि करना नहीं।)